Sunday, May 13, 2018

अपने मोबाइल की गति बढाने के लिए करें ये काम ।


अपने मोबाइल की गति बढाने के लिए करें ये काम ।


अपने मोबाइल की गति बढाने के लिए करें ये काम ।



अपने मोबाइल की गति बढाने के लिए करें ये काम ।




दोस्तों कई बार आपने ये महसूस किया होगा कि काम करते करते आपके मोबाइल की स्पीड कम हो जाती है।

जिस कार्य को 2 मिनट मे पूरा हो जाना चाहिए था उसको पूरा करने मे 5 मिनट से भी ज्यादा का समय लग जाता है। 

आपने कभी ये समझने की कोशिश की , कि एसा हमारे साथ क्यों हो रहा है? 

तो दोस्तों पहले तो मैं आपको ये बता दूँ कि ऐसा सिर्फ आपको ही साथ नहीं होता हमारे साथ भी अक्सर ये होता है।

पहले तो आप ये समझ लें कि ऐसा होता क्यों है।
एन्ड्रायड फोन मे अक्सर एक समय मे कई एप्लीकेशन ऐक साथ काम कर रही होती हैं।

हम लोग जल्दबाजी मे अक्सर उन सारी एप्लीकेशनों को प्रोपरली बंद नहीं करते और बैक बटन दबाकर वापस होम पेज पर आ जाते हैं और दूसरी एप्लिकेशन पर कार्य करने लगते हैं। 

इसी वजह से मोबाइल की मेमोरी की कार्य करने की क्षमता कम हो जाती है और मोबाइल की गति धीमी हो जाती है।

इस समस्या के समाधान के लिये आपको अपने मोबाइल की सैटिंग मे जाना होगा , फिर जनरल मे बटन दबाकर आपको ऐप्लिकेशन मैनेजर पर क्लिक करना है, इसके बाद लाइन से एक एक एप्लीकेशन पर क्लिक करें और जो मीनू खुलेगा उसमें क्लियर केशे का बटन दबाते जाये।



यह प्रक्रिया सारी एप्लीकेशनो के साथ करने के बाद एक बार मोबाइल को बंद करके बैटरी को 2 मिनट के लिये बाहर निकाल ले और फिर बैटरी लगाकर स्टार्ट कर ले। 

अब आप मेहसूस करेंगे कि आपके मोबाइल की गति पहले की अपेक्षा बढ़ गई होगी।

No comments:

Post a Comment